Dharmendra passes away; Fans Says Goodbye To 'Most Handsome' Actor : Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan and others arrive for the funeral

Dharmendra passes away:- आज  बॉलीवुड जगत  के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले super star Dharmendra का सोमवार सुबह 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे देश में, bollywood और उनके fans मे  शोक की लहर फैल गई और सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘सबसे हैंडसम एक्टर’ कहकर अंतिम विदाई दी।

मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ, जहां उनके परिवार वालों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे। श्मशान घाट पर हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ-साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, गोविंदा जैसी फिल्मी हस्तियाँ धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुँचीं।

अंतिम संस्कार स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में fans  जुट रहे थे। लेकिन भीड़ और मीडिया से बचने के लिए अंतिम संस्कार को बेहद निजी रखा गया, जिससे बहुत सारे फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। जिसके चलते बहुत लोगों ने दुःख और निराशा जताई कि वे ‘ही-मैन’ की आखिरी झलक पाने से वंचित रह गए।

Dharmendra का फ़िल्मी करियर 

धर्मेंद्र ने अपने पाँच दशक लंबे करियर में ‘शोले’, ‘अनुपमा’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘धरम वीर’, ‘शोला और शबनम’ जैसी अनगिनत सुपरहिट फिल्में दीं।  65 साल के करियर में लाखों लोगों के दिलों में घर कर गए। उनके जाने से हिंदी सिनेमा का एक युग खत्म हो गया, लेकिन फैंस और फिल्मी हस्तियों के लिए वे हमेशा ‘सबसे हैंडसम’, सबसे प्यारे स्टार रहेंगे।

परिवार ने सभी प्रशंसकों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “धर्मेंद्र जी सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ